India exposed Pakistan

सेना के तीनो अंगो ने किया पाकिस्तान का पर्दाफाश 

हाल ही यह खबर  सामने आयी है कि, तीनो  भारतीय सेना ने सबूत के  साथ पाकिस्तान को बेनकाब कर  दिया है। पाकिस्तान के बड़े झूट सामने आये है। भारत पाकिस्तान के हालात पर प्रधानमंत्री आवास में चल रही CCS संयुक्त बैठक में भारत  तीनो सेनाओ ने सबूत के साथ  पर्दाफाश है। प्रधानमंत्री आवास में चल रही  बैठक में नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, और निर्मला सीताराम मौजूद है। पाकिस्तान में  26 फरवरी को जैश-ऐ-मोहम्मद  के आतंकी कैंप पर हुए भारतीय वायुसेना की कार्यवाही से पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 
आपको बता दे की अभी पाकिस्तानी विमान एफ-16 के टुकड़े रजौली में पाए गए है, जो तीनो भारतीय सेनाओ ने  पेश किये है। 

  • सामने आयी पाकिस्तान के एफ-16 विमान की तस्वीर 


    पाकिस्तानी एफ-१६ विमान 

    पाकिस्तान दो दिन से यह दावा कर रहा था कि, उनके द्वारा एफ-१६ विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लेकिन भारतीय सेना ने हाल ही में रजौली से एफ-16 विमान के टुकड़े बरामत किये है, जिससे यह साबित होता है कि पाक सेना के द्वारा भारतीय सेना के कैंप पर किये गए हमले में एफ-16 नामक विमान का प्रयोग किया गया है।
    पाकिस्तान ने दूसरा झूट यह बोला कि, हमने भारत के भारत दो जवान पकडे है, फिर बाद में खुद ही साझा किया कि, हमारे पास भारत का एक पायलट हमारे कब्जे है।
    ये भी पड़े-

    1. abhinandan in Pakistan custody
    2. IAF Strike
    3. FOODS TO LOSE WEIGHT
    4. how to increase self-confidence
    5. how to organize your life
    6. how to give effective presentation
    7. 11 tips for personality development
    8. Pilot Abhinandan's story in Pakistan
    नोट- ऊपर दी गयी खबर ज़ी न्यूज़ से ली गयी है 

    Comments

    Popular posts from this blog

    How Indore became the cleanest city of India?

    How to reduce belly fat ?

    9 Reasons to Choose IICE for Digital Marketing Training.