IAF Pilot Abhinandan in Pakistan Custody
भारतीय मिग-21 के पायलट अभिनंदन की रिहाई-पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त !
Wing commander Abhinanadan captured by Pakistan |
- विदेश मंत्री शाह महदूद-पाकिस्तान का कहना है-
Shah mahdud on custody of Indian pilot |
- हम जेनेवा कन्वेंशन से वाकिफ है-पाकिस्तान
Shah Mahdud Kureshi |
कुरैशी ने यह भी कहा की हमारी उनके साथ कोई आपसी रंजिश नहीं है। हालात की बेहतरी के पाकिस्तान कोई भी जरुरी कदम उठाने के लिए तैयार है
- भारत का कहना है-
भारत का कहना है कि पाकिस्तान यह बात सुनिश्चित करे कि वायुसेना के पायलट को हिरासत में किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाये। भारत उनके सुरक्षित और तुरंत वापसी की आशा करता है।
- पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की-
बुधवार को पाकिस्तानी विमानों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की जिन्हे सफलता पूर्वक खदेड़ दिया गया। पाकिस्तान के एफ 16 विमान का पीछा करने वालो में भारत का मिग 21 भी शामिल था, जिसे वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन उड़ा रहे थे। पाक विमान का पीछा करते हुए अभिनन्दन पीओके में चले गए थे। वही उनका मिग-21 क्रैश हो गया और वे पैराशूट से बहार निकल आये। जिसके बाद पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया।
MIG-21 crashed |
- पायलट अभिनन्दन के फोटो और वीडियो जारी होने पर भारत ने जताई आपत्ति-
भारत ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से हुए पायलट अभिनन्दन के फोटो और वीडियो जारी करने पर आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय की तरफ जारी बयान में यह खा गया है कि,"वीडियो में घायल भारतीय वायुसेना के जवानो को दिखाया जाना अशोभनीय था और यह इंटरनेशनल ह्यूमन लॉ और जेनेवा कन्वेंशन के नियमो के खिलाफ। " है भारतीय विदेश मंत्रालय ने खा है कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, उसकी उसकी धरती से चलाये जा रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय दायित्व और द्विपक्षीय प्रतिबद्धता की बजाय वह भारत के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा रहा है। यह बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर भारत की तरफ से किये गए हवाई आक्रमण के बिलकुल विपरीत है।
Note- The newsNews is taken from Aaj Tak news channel
Related post
Note- The newsNews is taken from Aaj Tak news channel
Related post
Comments
Post a Comment