Follow me on Facebook
IAF Pilot Abhinandan in Pakistan Custody
भारतीय मिग-21 के पायलट अभिनंदन की रिहाई-पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त ! Wing commander Abhinanadan captured by Pakistan भारत पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद तनाव बरक़रार है। फ़िलहाल भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि, भारतीय कमांडर अभिनन्दन वर्धमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है। भारत पायलट अभिनन्दन की रिहाई की कोशिशे कर रहा है, जो की मिग-21 विमान उड़ा रहे थे । इसी बीच पाकिस्तानी सेना भारतीय पायलट की रिहाई के लिए एक बड़ी शर्त रखी है। विदेश मंत्री शाह महदूद-पाकिस्तान का कहना है- Shah mahdud on custody of Indian pilot विदेश मंत्री शाह महदूद-पाकिस्तान का कहना है कि, वे अभिनन्दन को रिहा करने पे तभी विचार कर सकते है, जब भारत पाकिस्तान के बिच हालात सामान्य होंगे । साथ ही शाह महदूद कुरैशी का यह भी कहना है कि, "में भारत और भारत की अवाम को ये पैगाम देना चाहता हूँ कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है, जिम्मेदार एयरफोर्स है। हम जेनेवा कन्वेंशन से वाकिफ है-पाकिस्तान Shah Mahdud Kureshi पाकिस्त...
Comments
Post a Comment